Ticker

6/recent/ticker-posts

कबड्डी खेल के जिला स्तरीय चयन ट्रायल का होगा आयोजन - निशांत कुमार

कबड्डी खेल के जिला स्तरीय चयन ट्रायल का होगा आयोजन - निशांत कुमार

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-कबड्डी खेल के जिला स्तरीय चयन ट्रायल में खिलाड़ी प्रतिभाग कर अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। चयन ट्रायल में जनपद सहारनपुर की जूनियर बालक वर्ग कबड्डी टीम का चयन किया जायेगा।

जिला कबड्डी एसोसिएशन, सहारनपुर के सचिव निशांत कुमार ने बताया कि 02-10-2025 को जिला स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन श्री गांधी वैदिक इंटर कॉलेज चन्देना, सहारनपुर मे सुबह 9 बजे से किया जायेगा। जिसमे जनपद सहारनपुर की जूनियर बालक वर्ग कबड्डी टीम का चयन किया जायेगा। सचिव निशांत कुमार ने बताया की चयन ट्रायल में वही खिलाडी प्रतिभाग कर सकेंगे जिनकी उम्र 20 वर्ष से कम (01-01-2006 के बाद जन्म) तथा वजन 75 किग्रा से कम होगा। जिला कबड्डी एसोसिएशन, सहारनपुर के चेयरमैन बिजेन्द्र सिंह (पूर्व ब्लाक प्रमुख) ने बताया कि चयनित सहारनपुर की टीम 11-10-2025 से 12-10-2025 तक एटा में आयोजित होने वाली जोन ‘ए’ राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। चयन ट्रायल के लिए सभी खिलाडी अपना ओरिजनल आधार कार्ड व उसकी छाया प्रति अवश्य लायें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

फ्लाईओवर व गन्ना भुगतान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे भाकियू रक्षक के नेताओं को किया नजरबंद