Ticker

6/recent/ticker-posts

साइकिल रैली के साथ खेलों का समापन, छात्रों ने दिखाया दमखम

साइकिल रैली के साथ खेलों का समापन, छात्रों ने दिखाया दमखम

ठा. फूल सिंह कालेज रणखंडी में हुआ तीन दिवसीय आयोजन

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद - ठा. फूल सिंह मैमोरियल इंटर कालेज रणखंडी में चल रहे तीन दिवसीय खेलों का रविवार को साइकिल रैली के साथ समापन हुआ। विजेता छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डा. अमरदीप सिंह पुंडीर ने कहा कि खेलों का जीवन में अत्यंत महत्व है। शिक्षा के साथ ही खेलों को भी जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। खेलों में रोजगार के अवसर भी तालशे जा सकते है। उन्होंने बताया कि हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में आयेाजित हुए तीन दिवसीय खेलों में छात्र-छात्राओं ने जमकर दमखम दिखाया है। उन्होंने बताया कि 29 अगस्त 1905 को प्रयागराज में राजपूत परिवार में जन्मे मेजर ध्यानचंद ने 1928, 1932 और 1936 में हाकी का स्वर्ण पदक भारत को दिलाया था। उनकी स्टिक वर्क, गेंद नियंत्रण, ड्रिबलिंग और गोल करने की क्षमता के कारण ही उन्हें हाकी के जादूगर की उपाधि मिली। वर्ष 1956 में उन्हें प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान पदमभूषण से भी सम्मानित किया गया था। इस दौरान पुष्पेंद्र, राजेंद्र, मनोज, सुभाष चंद आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दशलक्षण महापर्व का नौवें दिन मनाया उत्तम आकिंचन्य धर्म