Ticker

6/recent/ticker-posts

किसानों ने किया स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध, ज्ञापन दिया

किसानों ने किया स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध, ज्ञापन दिया

किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन, विभिन्न मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-किसान यूनियन ने स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध करते हुए एक्सईएन कार्यालय पर प्रदर्शन किया। साथ ही इस संबंध में अधिकारियों को ज्ञापन दिया। चेताया कि यदि स्मार्ट मीटर लगाए गए तो उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा।

किसान यूनियन के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री महबूब अंसारी के नेतृत्व में सांपला रोड स्थित ऊर्जा निगम के कार्यालय पर पहुंचे किसानों का कहना था कि स्मार्ट मीटर लगने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसानों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। किसानों का आरोप था कि स्मार्ट मीटर रीडिंग में गड़बड़ी होती है, जिससे बिल अधिक आता है। कहा कि यदि स्मार्ट मीटर लगे तो बिल अधिक आएगा और उन्हें आर्थिक हानि होगी, इससे फसल की सिंचाई और अन्य खर्चों पर असर पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को ज्ञापन दिया। इसमें स्मार्ट मीटर योजना को तुरंत वापस लिए जाने, बिजली के बिलों में व्याप्त गड़बड़ी को दुरुस्त किए जाने, बिजली का कनेक्शन बिना किसी सुविधा शुल्क के जोड़े जाने, खराब ट्रांसफार्मरों को तत्काल ठीक कराए जाने आदि मांगें की गईं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अमित राणा, जिला महामंत्री फरहत इलाही उर्फ बाबू, राव नफीस, आसिफ कुरैशी, अरशद अंसारी, शौकीन अंसारी, जान मोहम्मद समेत काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दशलक्षण महापर्व का नौवें दिन मनाया उत्तम आकिंचन्य धर्म