Ticker

6/recent/ticker-posts

सेमीनार में यूनानी शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के दिए टिप्स

 सेमीनार में यूनानी शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के दिए टिप्स  

जामिया तिब्बिया देवबंद में हुआ कार्यक्रम, अतिथियों का किया सम्मान

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद -जामिया तिब्बिया मैडिकल कालेज में शनिवार को सेमीनार का आयोजन हुआ। इसमें जीवनशैली और रोग प्रबंधन में यूनानी चिकित्सा पद्धति की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान यूनानी शिक्षा प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने के टिप्स दिए गए।

राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग (एनसीआईएसएम) एवं क्वालिटी कौंसिल आफ इंडिया के निर्देश पर आयोजित हुए कार्यक्रम में आयुष (यूनानी सेवाओं) के निदेशक प्रो. डा. जमाल अख्तर ने कहा कि छात्रों के अंदर यूनानी शिक्षा के प्रति रूचि जागृत करने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने जामिया तिब्बिया देवबंद द्वारा यूनानी पद्धति की उत्थान के लिए की जा रही सेवाओं की सराहना की। जामिया हमदर्द नई दिल्ली के एसोसिएट प्रोफेसर डा. वसी अख्तर ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत फैकल्टी (संकाय) कौशल और शिक्षण पद्धति बेहतर बनने का फायदा छात्र-छात्राओं को होगा और उन्हें नया सीखने के अवसर प्राप्त होंगे। जामिया तिब्बिया के डायरेक्टर डा. अनवर सईद ने कहा कि सेमीनार में वक्ताओं ने अच्छे ढंग से यूनानी पद्धति को समझाया है, इससे छात्र लाभांवित हुए है। इस मौके पर कालेज प्रबंधन द्वारा अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। संचालन डा. इकरा हाशमी ने किया। इस मौके पर डा. अख्तर सईद, प्रो. मोहम्मद फसीह, डा. शाईस्ता परवीन, डा. रिहाना अलवी, डा. रिफत अली मीर, डा. नवेद अख्तर व डा. मोहम्मद फुरकान आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दशलक्षण महापर्व का नौवें दिन मनाया उत्तम आकिंचन्य धर्म