Ticker

6/recent/ticker-posts

मुफ्त ह्रदय जांच शिविर में 250 मरीजों की जांच, दवाइयां दी

 मुफ्त ह्रदय जांच शिविर में 250 मरीजों की जांच, दवाइयां दी

--एए एजुकेशनल सोसाइटी ने लगाया शिविर

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद- एए एजुकेशनल सोसाइटी के तत्वावधान में रविवार को भव्य ह्रदय जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 250 मरीजों की दिल की विभिन्न जांच करते हुए मुफ्त दवाइयां दी गईं।

गैलेक्सी नर्सिंग होम मुजफ्फरनगर के सहयोग से मोहल्ला गद्दीवाड़ा में नंबरदार आवास पर आयोजित हुए शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी फहीम नंबरदार ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों से लोगों को लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने एए एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। शिविर में गैलेक्सी हास्पिटल के डा. अम्मार, डा. शफीक, डा. शमीम और दिल्ली से आए डा. अजहान सिद्दीकी ने मरीजों की ईसीजी, ब्लड शुगर समेत अन्य जांचें और आवश्यक सलाह दी। हड््डी रोग विशेषज्ञ डा. जुबैर ने हड््डी रोगों से संबंधित मरीजों को जांचा और दवाइयां दी। एए एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन फारूक नंबरदार ने बताया कि शिविर में 250 मरीजों की जांच कर दवाइयां दी गई है। बताया कि सोसाइटी समय समय पर इस तरह के शिविर आयोजित करती है। इस मौके पर डा. उस्मान रमजी, फैज सलीम सिद्दीकी, फहीम उस्मानी, सलीम उस्मानी, तलहा नसीम, मनाल उस्मानी, इब्राहीम अकील, फरहत इलाही, काशिफ उस्मानी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देवबंद में शिक्षक दिवस पर गुरुओं का हुआ सम्मान, मानव कल्याण मंच ने आयोजित किया भव्य समारोह