रोड पर दौड़ती चौपाइयां वाहन अचानक बनी आग का गोला
रिपोर्ट नदीम निजामी
नकुड़-पिलखनी पुलिया पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। चौपाइयां वाहन अचानक आग का गोला बन गई। पलभर में गाड़ी से धुंआ उठने लगा तो आस पास के लोगों में भगदड़ मच गई।
वाहन चालक अरुण कुमार पुत्र सेठपाल निवासी सलारपुरा गंगोह ने पुलिस को बताया कि अचानक गाड़ी से जलने की तेज गंध आने लगी। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता कि अचानक इंजन में भयंकर आग भड़क गई। अरुण कुमार ने हिम्मत और सूझबूझ दिखाते हुए चलते वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। थोड़ी सी देर हो जाती तो बड़ा हादसा तय था। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा तफरी फैल गई।आसपास खड़े लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को खबर दी। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तथा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। जानकारी के मुताबिक उक्त वाहन सहारनपुर स्थित एक प्राइवेट कंपनी के लिए किराना सामान ढोने का काम करता है। मौके पर कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार त्यागी ने पहुंचकर हालात का जायजा लिया। बताया कि आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
0 टिप्पणियाँ