Ticker

6/recent/ticker-posts

बारिश के चलते जनसुनवाई में मात्र चार समस्याएं पहुंची

 बारिश के चलते जनसुनवाई में मात्र चार समस्याएं पहुंची

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- मंगलवार को अवकाश रहने के कारण जनसुनवाई आज की गयी, लेकिन बारिश के चलते जनसुनवाई में मात्र चार समस्याएं ही पहुंची। सहायक नगरायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए। 

वार्ड 14 न्यू पटेल नगर निवासी अंकित गुप्ता ने हरिकृष्णा मंदिर के पास एक व्यक्ति द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर सहायक नगरायुक्त ने प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने को कहा। वार्ड 54 नूर बस्ती निवासी शादाब चौधरी ने नूर बस्ती में आवारा कुत्तों को पकड़वाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी को निरीक्षण कर कुत्तों को पकडवा ़कर उनका बंध्याकरण कराने के निर्देश दिए। वार्ड 67 उपवन विहार निवासी इसरार चौधरी ने मुजम्मिल के जन्म प्रमाण पत्र में नाम ठीक कराने तथा वार्ड संख्या 04 पंत एंक्लेव आईटीसी रोड निवासी वेदप्रकाश पोपली ने स्ट्रीट लाइट ठीक कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर सम्बंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पंजाब बाढ पीड़ितों की मदद के लिए बढ-चढ कर सहयोग कर रहे क्षेत्र के लोग