आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने माता सावित्र भाई फूले के चित्र पर फूल चढ़कर किया नमन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष साधुराम के निवास स्थान पर मोहल्ले के सम्मानित पुरुष और महिलाएं ने माता सावित्र भाई फूले के चित्र पर फूल चढ़कर नमन किया
समिति के जिला अध्यक्ष साधुराम ने बताया ज्योति बाई फुले ने अपनी पत्नी पढ़ाई व शिक्षा का ज्ञान कराया और उन्होंने उन्होंने शिक्षा का अलग जगह हर मुसीबत का सामना कर एससी एसटी ओबीसी के बच्चों को पढ़ने का मौका मिला सावित्री फुले को नहीं बुलाया जा सकता शिक्षा के सम्मान में एबीएसएम एब्स है मैदान में शिक्षक शिक्षक के सम्मान एब्स है मैदान में शिक्षा का मार्गदर्शन और ज्ञान ही हमारे सपनों की नीव होता है जिला अध्यक्ष साधु राम प्रदेश के सभी जिलों व सभी देशवासियों को माता सावित्रीबाई फुले की और से शुभकामनाएं इस मौके पर पुनीत कुमार रामकुमार शक्ति सिंह विजेंद्र कुमार रजत कुमार आशु आकांक्षा आरती मांगेराम सुभाष संतोष आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ