जामिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी देवबंद में शिक्षक दिवस उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद- जामिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी देवबंद में शिक्षक दिवस 2025 बड़े हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के सचिव डॉ. अनवर सईद और डॉ. अख्तर सईद ने फीता काटकर की। इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।
अपने सम्बोधन में डॉ. अनवर सईद और डॉ. अख्तर सईद ने कहा कि शिक्षक समाज के सच्चे मार्गदर्शक होते हैं। वे केवल ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण और नैतिक मूल्यों की नींव रखते हैं।कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने भाषण, कविताएं और नाट्य प्रस्तुतियां दीं, जिनमें शिक्षकों के योगदान और महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर उत्कृष्ट शिक्षण कार्य हेतु शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया।अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया और सभी शिक्षकों, छात्रों एवं अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य मौ. शारीम, आयशा प्रवीन, आसिफ तुर्की, रूपा लाम्बा, मौ. फैज़ी, डॉ. मौ. फुरकान, अजय राणा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
0 टिप्पणियाँ