सहारनपुर मंडल जूनियर बालक हैंडबॉल टीम का अंतिम एवं फाइनल चयन 09 अक्टूबर को
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर- उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय, लखनऊ के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश राज्य जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के समन्वय से क्षेत्रीय खेल कार्यालय, वाराणसी के तत्वाधान मे 15 से 18 अक्टूबर 2025 तक वाराणसी स्टेडियम परिसर पर होना निर्धारित है। सहारनपुर मंडल हैंडबॉल समिति के संयोजक डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि उक्त राज्य हैंडबॉल जूनियर बालक प्रतियोगिता मे भाग लेने हेतु सहारनपुर मंडल की जूनियर बालक हैंडबॉल टीम का चयन मंडल के खिलाड़ियों की अधिक उपस्थिति के कारण आज पूर्ण नहीं हो सका।
चयन समिति अध्यक्ष मुस्तकीम अंसारी, सदस्य लाल धर्मेंद्र प्रताप, आदेश कुमार की समिति ने निर्णय लेकर आज उपस्थित खिलाड़ियों में से प्रारंभिक स्तर पर 24 खिलाड़ियों का चयन किया है। इन 24 खिलाड़ियों में से टीम के लिए 12 और अतिरिक्त 05 खिलाड़ियों का चयन कल 09 अक्टूबर को डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर ही किया जाएगा। डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि प्राथमिक स्तर पर 24 चयनित खिलाड़ियों में प्रिंस चौहान, वंशित कुमार, शौर्य कुमार, पवन कुमार, सहदेव, सचिन कुमार, अक्षय, शांतनु, प्रिंस (समस्त मुजफ्फरनगर), प्रशांत कुमार, परीक्षित सैनी, अमनदीप गौतम, यश सैनी, विक्रांत, युवराज, वर्णित कुमार, सुधांशु, उज्जवल चौधरी, उमर खान, हर्ष पंवार, मोहम्मद वशी, समीर, आर्सिक यादव, केशव गोयल (समस्त सहारनपुर ) का चयन किया गया।
0 टिप्पणियाँ