जीएसटी दरों में कमी देशवासियों के लिए उपहार।अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति-देवेंद्र निम
रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक/अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म व्यापारियों व आम जनता के लिए उपहार साबित हुआ है।इससे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।
बाईपास रोड स्थित रॉयल पैलेस में आयोजित जीएसटी कार्यशाला/सम्मेलन में पहुँचे विधायक देवेंद्र निम का व्यापारियों ने भव्य स्वागत किया।संबोधित करते हुए विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता अद्भुत है।जीएसटी की दरों में कमी से बड़ा बदलाव हुआ है।इससे न केवल व्यापारियों को बल्कि आम जनता को भी बड़ी राहत मिली है।आम जनता के लिए महंगाई का बोझ कम हुआ है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस क़दम से अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी जो भारत को आत्मनिर्भर भारत बनाने के लक्ष्य को सशक्त बनाएगी।भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र सैनी ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार हो राज्य सरकारें सभी का एकमात्र उद्देश्य आम जनता,किसान, व्यापारियों के कल्याण के लिए कार्य करना है।भाजपा सरकार आने के बाद देशवासियों के जीवन में खुशहाली बढ़ी है।इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री वीरेंद्र पुंडीर, पूर्व चेयरपर्सन प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी,पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष नवीन गुप्ता, संदीप मित्तल,संजीव मित्तल, नितिन छाबड़ा,सरदार परमिंदर सिंह,राजेश गोयल,मदन अग्रवाल, रवि गुप्ता, अब्दुल गफ्फार, महबूब चौधरी,ऋषभ सिंघल आदि बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ