Ticker

6/recent/ticker-posts

सब जूनियर नेशनल जूडो प्रतियोगिता हेतु प्रदेशीय जूडो टीम का चयन 12 अक्टूबर को लखनऊ में

सब जूनियर नेशनल जूडो प्रतियोगिता हेतु प्रदेशीय जूडो टीम का चयन 12 अक्टूबर को लखनऊ में

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर- हैदराबाद में होने वाली सब जूनियर नेशनल जूडो प्रतियोगिता हेतु प्रदेशीय जूडो टीम का चयन 12 अक्टूबर 2025 को लखनऊ में होगा।

अंतरराष्ट्रीय जूडो रेफरी एवं सहारनपुर जिला जूडो एसोसिएशन के संस्थापक सचिव दीपक गुप्ता ने बताया की 12 अक्टूबर 2025 को लखनऊ में उत्तर प्रदेश सब जूनियर जूडो टीम का चयन किया जा रहा है। उक्त के लिए सहारनपुर से जिन बालक / बालिकाओं का जन्म 2011, 2012, 2013 में हुआ है वे उक्त ट्रायल में सहारनपुर जनपद की और से भाग ले सकते हैं। उन्होने बताया कि पात्र खिलाड़ी के पास आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पात्र (नगर निगम / ग्राम पंचायत) व स्कूल का जन्म प्रमाण पत्र के अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त आयु प्रमाण आवश्यक है। इच्छुक खिलाड़ी मोरगंज स्थित जूडो संघ कार्यालय पर कल शाम तक संपर्क कर सकते हैं। लखनऊ में चयनित प्रदेशीय सब जूनियर जूडो टीम 03 से 07 नवंबर 2025 तक हैदराबाद में होने वाली सब जूनियर नेशनल जूडो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

राज्य सीनियर खो-खो टीम चयन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिले के खिलाड़ी चयनित