Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारनपुर मे विश्वविद्यालयों की फर्जी डिग्री बनाने वाला गिरोह पकड़ा, पांच गिरफ्तार, 240 नकली प्रमाण-पत्र बरामद

सहारनपुर मे विश्वविद्यालयों की फर्जी डिग्री बनाने वाला गिरोह पकड़ा, पांच गिरफ्तार, 240 नकली प्रमाण-पत्र बरामद

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर थाना सदर बाजार पुलिस टीम ने प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों की फर्जी और पुरानी तारीख वाली डिग्री और मार्कशीट बनाने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कई विश्वविद्यालयों की 240 मार्कशीट और डिग्रियां की बरामद । इसके अलावा 4 लैपटॉप, 10500 रुपये नकद, 9 मोबाइल फोन और कार भी पुलिस ने जब्त किए है। 

पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी सिटी व्योम बिंदल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, कि इस गिरोह के पास से चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मोलाड यूनिवर्सिटी, ग्लोकल यूनिवर्सिटी, शुभारती यूनिवर्सिटी, यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएससी बोर्ड, बीएएमएस की डिग्री, बी फार्मा की डिग्री, डी फार्मा आदि की 240 नकली डिग्रियां बरामद की हैं। उन्होंने बताया कि इस गिरोह में सहारनपुर, मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, लखनऊ आदि जनपदों के शातिर लोग जुड़े हुए हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम की इस बेहतर कार्यवाही के लिए टीम को एसएसपी सहारनपुर द्वारा 25 हज़ार रुपये का इनाम दिया गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शिवधाम में श्रीराम कथा का तीसरा दिन: स्वामी रामदेव ने कहा–थोड़ा समय मिले तो भी प्रभु के ध्यान में अवश्य लगाएं