Ticker

6/recent/ticker-posts

अनुशासन, समर्पण और ईमानदारी को हमेशा रखे बरकरार-आषीश तिवारी

अनुशासन, समर्पण और ईमानदारी को हमेशा रखे बरकरार-आषीश तिवारी

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आषीश तिवारी ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त अनुशासन, समर्पण और ईमानदारी को हमेशा बरकरार रखना ही एक अच्छे पुलिसकर्मी की पहचान होती है।उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों को भविष्य में अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ निभाने की प्रेरणा दी।

रिजर्व पुलिस लाइन, सहारनपुर में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आषीश तिवारी द्वारा रिक्रूट आरक्षियों के साथ सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन के दौरान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आषीश तिवारी ने सभी रिक्रूट पुलिसकर्मियों से संवाद स्थापित करते हुए उनके प्रशिक्षण, अनुशासन, कार्यप्रणाली तथा व्यक्तिगत समस्याओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आषीश तिवारी ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त अनुशासन, समर्पण और ईमानदारी को हमेशा बरकरार रखना ही एक अच्छे पुलिसकर्मी की पहचान होती है। उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों को भविष्य में अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ निभाने की प्रेरणा दी।यह सम्मेलन रिक्रूट आरक्षियों में मनोबल एवं प्रेरणा बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हुआ।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन, पुलिस अधीक्षक यातायात सिद्वार्थ वर्मा , सहायक पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शिवधाम में श्रीराम कथा का तीसरा दिन: स्वामी रामदेव ने कहा–थोड़ा समय मिले तो भी प्रभु के ध्यान में अवश्य लगाएं