जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर- तीन दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
जनपदीय क्रीड़ा सचिव प्रवीण चौधरी ने बताया कि तीन दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर में किया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी का जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरविन्द कुमार पाठक ने बुके भेंटकर एवं अंगवस्त्र पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। प्रतियोगिता के संयोजक दिनेश कुमार गुप्ता प्रधानाचार्य डी सी जैन इंटर कॉलेज सरसावा, संयोजिका बलविन्दर कौर प्रधानाचार्या गुरुनानक गर्ल्स इण्टर कॉलेज, सह संयोजक सरदार मोहन सिंह प्रधानाचार्य गुरुनानक इंटर कॉलेज, सहारनपुर एवं सह संयोजिका डॉ. पूजा मलिक प्रधानाचार्या श्री दिगंबर जैन कन्या इण्टर कॉलेज, सहारनपुर ने भी बुके भेंटकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।समापन समारोह में दिगम्बर जैन कन्या इंटर कॉलेज सरसावा की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। राजकीय इंटर कॉलेज कैलाशपुर की छात्राओं ने लोक गीत, डी सी जैन इंटर कॉलेज सरसावा ने मेरे देश की धरती देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने पंजाबी गीत पर भांगड़ा की प्रस्तुति दी। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरविन्द कुमार पाठक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पांचो तहसील से चार सौ से अधिक छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी 17 से 19 अक्टूबर 2025 तक मुजफ्फरनगर में आयोजित होने वाली मण्डलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सहारनपुर जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे।जनपदीय क्रीड़ा सचिव प्रवीण चौधरी ने बताया जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग में गोचर कृषि इंटर, रामपुर मनिहारन के छात्र राहुल व्यक्तिगत चैम्पियन रहे। जूनियर बालक वर्ग में बी एच एस इंटर कॉलेज के छात्र अर्णव व्यक्तिगत चैम्पियन रहे। सीनियर बालिका वर्ग में वैदिक इंटर कॉलेज मुजफ्फराबाद की छात्रा खुशी व्यक्तिगत चैम्पियन रही। जूनियर बालिका वर्ग में गोचर कृषि इंटर कॉलेज, रामपुर मनिहारान की छात्रा शगुन व्यक्तिगत चैम्पियन बनी। सब जूनियर बालिका वर्ग में एच ए वी इंटर कॉलेज सहारनपुर की छात्रा शिखा व्यक्तिगत चैम्पियन बनी। प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैम्पियन रामपुर तहसील और ओवर ऑल रनर अप सहारनपुर तहसील की टीम रही। समापन समारोह में विजेताओ को मुख्य अतिथि नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी के द्वारा ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में मैनपाल सिंह ,राजकुमार तोमर, जयराज सिंह, मुकेश राही, विजेंदर सिंह, अनुज कुमार, अंकुर कुमार, आदेश कुमार, सुधीर शर्मा, संजय कुमार, राव अफजल, अमर सिंह, सुबोध पुण्डीर, कृष्ण पाल, संजीत, शुभम पांचाल, सौरभ त्यागी, रविन्द्र पंवार, सुशील पंवार, संदीप शर्मा, प्रदीप कुमार, निकुंज चौधरी, रेणू त्रिपाठी, मंजीत, अंजू कनोजिया, रेनू पंवार, प्रीति आदि शारीरिक शिक्षको का विशेष सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ