Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ की दो दिवसीय बैठक उज्जैन में संपन्न

राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ की दो दिवसीय बैठक उज्जैन में संपन्न

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ की दो दिवसीय कार्य समिति की बैठक मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी महाकाल के पावन धरा मौनी तीर्थ पीठ अनेक सत्रो में संपन्न हुई जिसमें उत्तर प्रदेश से प्रतिनिधि के रूप में तरुण भोला, अखिल भारतीय कार्य समिति सदस्य एवं धर्मेंद्र धवलहार अखिल भारतीय मंत्री ने प्रतिभा किया तथा अनेक प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर कार्य समिति को सफल बनाया।

भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी श्री एमपी सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ 18 राज्यों में गतिशील है जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय हित, कर्मचारी हित है ,श्री गौरव सोनी अखिल भारतीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम सभी संघ के शताब्दी वर्ष में के साक्षी बना रहे हैं और संघ के आयामों पर विस्तृत जानकारी में कुटुंब प्रबोधन ,पर्यावरण आदि पर जोर दिया गया अखिल भारतीय महामंत्री श्री राजेंद्र श्रीवास्तव एवं समस्त पदाधिकारियो ने केंद्र सरकार से 1 जनवरी 2026 से आठवां वेतन आयोग का लाभ देने और सभी केंद्रीय व राज्य कर्मचारी की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को स्वीकार कर बहाली करने, राज्य केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों की न्यूनतम वेतन 50 हजार रुपए प्रतिमाह करने, अवकाश नगदी , स्वास्थ्य बीमा योजना और ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मचारियों को अतिरिक्त भत्ते तथा कर्मचारियों की सभी राज्यों में वेतन विसंगति को निराकरण  करने का भी सरकार से निवेदन किया गया।बैठक में सभी प्रदेशों के अध्यक्ष महामंत्री अखिल भारतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी गण सम्मिलित हुए एवं जिनमें प्रमुख श्री एमपी सिंह प्रभारी उन्नीकृष्णन राष्ट्रीय प्रभारी अखिल भारतीय अध्यक्ष व महामंत्री एवं उत्तर प्रदेश से तरुण भोले एवं धर्मेंद्र धवलहार बैठक में उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ