Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय जू-जित्सु प्रतियोगिता में दूसरे दिन उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के खिलाड़ियों का जलवा

राष्ट्रीय जू-जित्सु प्रतियोगिता में दूसरे दिन उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के खिलाड़ियों का जलवा

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-राष्ट्रीय जू-जित्सु प्रतियोगिता के दूसरे दिन आयोजित हुए मुकाबलो में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में दूसरे दिन उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक पदक जीतकर अपने खेल का उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। 

जू-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही राष्ट्रीय जू-जित्सु प्रतियोगिता 2025 के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड की टीम के खिलाड़ी सर्वाधिक पदक जीतकर प्रतियोगिता में छाये रहे। जुजित्सु की नेवाजा, फाइटिंग एवं कांटैक्ट स्पर्धा में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में कई राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के खिलाड़ियों का जलवा रहा। 
स्वर्ण पदक विजेताओं में रंजन मंगराज, याना शांडिल्य, दीपिका गुप्ता, लावण्या यादव, हेमंत कुमार, विशान क्षेत्री, जाधव ज्योति, जय प्रकाश, कंचन, कौशल्या गुप्ता, संजीव कुमार, अमन पाल, अन्वेषा देव, श्रद्धा जोशी, शिवानी एवं रजत पदक वाई भूपेन्द्र, श्रीपर्णा जोशी, दीपांशु रौतेला, प्रिया विश्वास, ऋषिपाल भारती सहित खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर पदक जीते। प्रतियोगिता के दौरान नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) की टीम ने भी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों के सैंपल लिए ताकि डोप से बचा जा सके ये टीम दिल्ली मुख्यालय से प्रतियोगिता में आई थी। 
इस अवसर जू-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विनय कुमार जोशी, महासचिव अमित अरोड़ा, निदेशक सतीश जोशी, उपाध्यक्ष विजेंद्र खरसोदिया, मनमीत गुलाटी, अर्जुन अवार्डी पूनम चोपड़ा, मोहित शर्मा, शाकिर खान, मुख्य निर्णायक सिराज अहमद, नीलेश जोशी, आदित्य सिंह रोहिणी कलम आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ