Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने कुछ ही घंटों में दबोच लिया बाइक चोर

 पुलिस ने कुछ ही घंटों में दबोच लिया बाइक चोर

गांव अमरपुर नैन से चोरी हुई थी बाइक

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-मंगलौर रोड से चोरी हुई बाइक को पुलिस ने कुछ ही घंटों में ढूंड निकाला साथ ही बाइक चोरी करने वाले युवक को भी धर दबोचा। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

मंगलवार की सुबह गांव सुनेहटी निवासी पंकज की बाइक मंगलौर रोड पर गांव अमरपुर नैन के निकट से चोरी हो गई थी। पीड़ित ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी। जिस पर हरकत में आई पुलिस ने तुरंत वाहन चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। कुछ ही देर में मंगलौर रोड पर राजबाहे की पुलिया पर पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार एक संदिग्ध को रुकने का इशारा किया, जिस पर वह मौके से भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने पीछा करते हुए युवक को धर दबोचा और चोरी हुई बाइक अपने कब्जे में ले ली। पकड़े गए युवक की पहचान गांव बीबीपुर निवासी नितिन उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त को कोतवाली में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है। वहीं, पुलिस ने न्यायालय से जारी हुए एनबीडल्यू वारंट के आधार पर गांव सांखन निवासी कुलदीप को गिरफ्तार किया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हिंदू समाज के युवाओं ने जुलूस निकाल जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन