किसनो की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के किसानों ने प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- किसनो की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के किसानों ने प्रदेश प्रभारी रवीन्द्र त्यागी के नेतृत्व में कलेक्ट्रट पहुँच एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा
ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश प्रभारी रविंद्र त्यागी ने कहा कि वर्तमान समय में गन्ना कोल्हू में पैराई प्रारंभ हो चुकी है जिसमें गुड बनाने हेतु वास्तविक ईधन के स्थान पर जूते चप्पल प्लास्टिक कचरा आदि का उपयोग किया जा रहा है जिसके कारण भयंकर प्रदूषण हो रहा है जिससे बच्चों और बुजुर्गों में बीमारी फैलने का खतरा है ।ग्राम कोटा में पैदल पथ पार नहीं है जिस कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है ग्राम कोटा के पूर्व में चार स्कूल है जिसमें बच्चों व अभिभावकों का आना जाना रहता है इस संबंध में उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से पत्राचार भी किया गया है जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है वही दूसरी ओर ग्राम सिड़की में सहारनपुर मुजफ्फरनगर राज्य राजमार्ग 59 पर प्रकाश व्यवस्था नहीं है जिस कारण आए दिन चोरी आदि की घटना होती रहती है कृपया कार्यवाही करने कि कृपा करे।जनपद सहारनपुर में चीनी मिलों में गन्ना किसानों का काफी भुगतान बकाया है जिस कारण किसानों में आक्रोश उत्पन्न हो रहा है ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से रविंद्र त्यागी, राज कुमार त्यागी,बिलाल अली,डॉक्टर सर्वेश शर्मा, तसव्वर, रशीद ,प्रिया त्यागी,सुनीता देवी ,मरगूब राव, राज सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ