करवा चौथ का पावन अवसर: शक्ति महिला मंडल की बहनों ने लगाई मेहंदी
रिपोर्ट रवि बख्शी
सहारनपुर-सुभाष नगर स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में शक्ति महिला मंडल की सभी बहनों ने करवा चौथ के पावन अवसर पर मेहंदी लगाई। इस अवसर पर, सभी महिलाओं ने पति की लंबी आयु और कुशलता की कामना के लिए शानदार और सुंदर डिजाइन में मेहंदी लगवाई।
अध्यक्ष शालिनी चावला ने कहा हाथों में लगी मेहंदी न सिर्फ सुंदरता बढ़ाती है, बल्कि शुभता और प्रेम का प्रतीक माना जाता है। शक्ति महिला मंडल ने सभी बहनों के लिए मंदिर में सामूहिक रूप से मेहंदी लगाने की उचित व्यवस्था की ।इस अवसर पर, सभी महिलाओं ने मंगल गीत भी गाए जिससे वातावरण भक्तिमय और उत्सवपूर्ण हो गया। यह आयोजन शक्ति महिला मंडल की बहनों के लिए एक यादगार और आनंदमयी अनुभव रहा
0 टिप्पणियाँ