अमित हत्याकांड के दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, दोनों के पैर में लगी गोली
रिपोर्ट अंजू प्रताप
सरसावा-पुलिस ने सोमवार अल सुबह हुई मुठभेड़ में अमित हत्याकांड के दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
थाना प्रभारी संजीव कुमार अपनी टीम के साथ सरसावा-नकुड़ हाईवे कट पर चेकिंग कर रहे थे। तभी सरसावा की ओर से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर दोनों फायरिंग शुरू कर ग्राम माजरी की ओर भागने लगे। मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने से दोनों गिर पड़े और पुलिस पर दोबारा फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में गोली लगी।घायल बदमाशों की पहचान ईशु पुत्र चंद्रपाल निवासी सरसावा और प्रगट पुत्र सतपाल निवासी सरसावा के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से दो तमंचे 315 बोर, दो खोखे कारतूस, दो जिंदा कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक लोहे का कटर बरामद किया है।थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों अभियुक्त अमित हत्याकांड में वांछित थे और लंबे समय से पुलिस की तलाश में थे। दोनों के विरुद्ध आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ