Ticker

6/recent/ticker-posts

आरटीई पोर्टल पर प्री प्राइमरी कक्षाएं फिर से हों संचालित

 आरटीई पोर्टल पर प्री प्राइमरी कक्षाएं फिर से हों संचालित

शिक्षकों ने विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन देकर रखी मांग

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद -आरटीई पोर्टल से मान्यता प्राप्त विद्यालयों की प्री प्राइमरी कक्षाओं को हटा दिए जाने का शिक्षकों ने विरोध किया है। मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन भेजकर उक्त पोर्टल पर प्री प्राइमरी कक्षाओं को फिर से खोले जाने की मांग की है।

सोमवार को काफी संख्या में शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी नीलम तोमर के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेजा। इसमें उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में प्री प्राइमरी कक्षाएं संचालित होती आई हैं। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा आफलाइन माध्यम से प्रवेश देने के आदेश दिए जाते रहे हैं। मान्यता प्राप्त विद्यालयों ने विभाग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मैपिंग भी करवाई, लेकिन अब विभाग ने पोर्टल से प्री प्राइमरी कक्षाओं को हटा दिया है। ज्ञापन में बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए आरटीई पोर्टल पर प्री प्राइमरी कक्षाएं खोलने की मांग की गई। ऐसा न करने की स्थिति में धरना प्रदर्शन करने और इस मामले में अदालत का रुख करने की चेतावनी दी गई। ज्ञापन देने वालों में योगेश शर्मा, विश्वकांत शर्मा, मधु शर्मा, मोहम्मद फारूक, राजकिशोर सैनी, विपिन कुमार, प्रमोद त्यागी, मोहम्मद शाह, अंशुल शर्मा, समीर अल्वी, प्रियंका शर्मा, नीलम सैनी, फरहीन आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

आरटीई पोर्टल पर प्री प्राइमरी कक्षाएं फिर से हों संचालित