Ticker

6/recent/ticker-posts

लोजपा में शामिल हुए राकियू से जुड़े किसान, स्वागत हुआ

 लोजपा में शामिल हुए राकियू से जुड़े किसान, स्वागत हुआ

लोजपा  के राष्ट्रीय महासचिव राघव दास ने कराई सदस्यता ग्रहण

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद - राष्ट्रीय किसान यूनियन (सिद्धार्थ) ने लोक जनशक्ति पार्टी पासवान में विलय होने की घोषणा की। रविवार को लोजपा कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव राघव दास अग्रवाल समेत पदाधिकारियों ने पार्टी में शामिल हुए किसानों का अभिनंदन किया।

रेलवे रोड स्थित लोजपा कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में राष्ट्रीय किसान यूनियन सिद्धार्थ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नौशाद त्यागी ने कहा कि किसानों की संसद में बात करने वाला कोई नहीं है। संसद से किसानों की आवाज पुरजोर तरीके से उठे इसलिए उन्होंने पार्टी में विलय किया है। लोजपा से अच्छा उन्हें कोई विकल्प नहीं लगा, क्योंकि लोजपा ही किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाती है। लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव राघव दास अग्रवाल ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुकी है और कई राज्यों में उनके सहयोग से सरकारें चल रही है। उन्होंने बताया कि जिस विश्वास के साथ नौशाद त्यागी ने अपने किसान संगठन का विलय उनकी पार्टी में किया है, उस विश्वास पर पार्टी खरा उतरेगी। महिला प्रकोष्ठ की पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी पूजा गर्ग ने कहा कि बड़ी संख्या में महिलाओं को पार्टी से जोडऩे का काम किया जा रहा है। इस दौरान नौशाद त्यागी को लोजपा पासवान युवा प्रकोष्ठ का जिला प्रभारी बनाया गया। इस दौरान किसान संगठन से जुड़े शहजाद अली, नाजिम त्यागी, नवाब, अहसान अली, वाजिद अली, मोहम्मद इरफान आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

आरटीई पोर्टल पर प्री प्राइमरी कक्षाएं फिर से हों संचालित