Ticker

6/recent/ticker-posts

मेयर,नगर आयुक्त चीफ निर्माण का होगा नागरिक अभिनंदन-पार्षद मंसूर बदर

मेयर,नगर आयुक्त चीफ निर्माण का होगा नागरिक अभिनंदन-पार्षद मंसूर बदर

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर की मेहनत रंग लाई,पुल कंबोह दोमंजिला मस्जिद के पास वाली सड़क का हुआ सीसी निर्माण,निगम टीम ने अतिक्रमण भी हटवाया बोले पार्षद मंसूर बदर मेयर,नगर आयुक्त चीफ निर्माण का होगा नागरिक अभिनंदन!

नगर निगम सहारनपुर के पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर की मेहनत रंग लाई पुल कंबोह दोमंजिला मस्जिद वाला मार्ग cc रोड बनकर हुआ तैयार लोगो को मिली बड़ी राहत पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि इस मार्ग का बुरा हाल था सड़क 25 साल पुरानी थी रोज एक्सीडेंट हो रहे थे, यहां कई खाने के होटल वालों ने अतिक्रमण भी किया था जिसको निगम के प्रवर्तन दल ने हटवा दिया है जिससे रोड चौड़ी हो गई है पार्षद मंसूर बदर ने लोगो से अपील की कि नाले की दीवार के अंदर अंदर अपना व्यवसाय करें सड़क पर अतिक्रमण मत करें और सफाई का ध्यान रखें,खास बात ये रही कि सड़क को पार्षद मंसूर बदर और अवर अभियंता निर्माण तपेंद्र सैनी ने खड़े होकर अपनी देखरेख में बनवाया पार्षद मंसूर बदर ने कहा कि सभी को काम करना चाहिए कुछ लोग काम तो करते नहीं सिर्फ झूठी शिकायत करते हैं ऐसे लोगों का इलाज होना जरूरी है जो विकास के काम में बांधा डालते है उन्होंने कहा कि जल्द ही मेयर डॉक्टर अजय कुमार सिंह नगर आयुक्त शिपू गिरि चीफ़ निर्माण सुरेश चंद अवर अभियंता निर्माण तपेंद्र सैनी का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

आरटीई पोर्टल पर प्री प्राइमरी कक्षाएं फिर से हों संचालित