Ticker

6/recent/ticker-posts

शिवधाम मंदिर में श्रीरामकथा के दूसरे दिन भक्ति का माहौल - बाल लीलाएं, ताड़का वध, अहिल्या उद्धार और सीता-राम विवाह प्रसंगों ने किया भक्तों को भावविभोर

 शिवधाम मंदिर में श्रीरामकथा के दूसरे दिन भक्ति का माहौल - बाल लीलाएं, ताड़का वध, अहिल्या उद्धार और सीता-राम विवाह प्रसंगों ने किया भक्तों को भावविभोर 

कल कथा में होंगे योग गुरु बाबा रामदेव करेंगे श्रीरामकथा का श्रवण- श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल.

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर - शिवधाम मंदिर परिसर में चल रही श्रीरामकथा के दूसरे दिन का आयोजन भक्ति, आस्था और श्रद्धा से सराबोर रहा

कथा व्यास द्वारा भगवान श्रीराम की बाल्य लीलाएं, विश्वामित्र संग वनगमन, ताड़का वध, अहिल्या उद्धार, शिव धनुष भंग और सीता-राम विवाह जैसे पावन प्रसंगों का विस्तृत वर्णन किया गया- कथा के दौरान मंदिर परिसर “जय श्रीराम” के उद्घोष से गूंज उठा, जबकि श्रद्धालु भगवान की लीलाओं में तल्लीन होकर भक्ति रस में डूबे रहे- कल तीसरे दिन की कथा में अयोध्या आगमन, कैकेयी वरदान, वनगमन, चित्रकूट आगमन और महाराज दशरथ के निधन की कथा का भावपूर्ण वर्णन होगा-कल के आयोजन में योग गुरु स्वामी बाबा रामदेव विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे-जिससे श्रद्धालुओं में गहरी उत्सुकता और उत्साह देखने को मिल रहा है-अंत में भव्य आरती का आयोजन हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया-कार्यक्रम में NRI गुप्ता परिवार मुख्य जजमान के रूप में उपस्थित रहा पूर्व केंद्रिये मंत्री संजीव बालियान ,नगर विधायक राजीव गुम्बर  ,महापोर डाक्टर अजय कुमार सिंह, और वरिष्ठ पार्षद एवं कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने भाग लेकर भगवान श्रीराम की आरती में सम्मिलित हुए

    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

आरटीई पोर्टल पर प्री प्राइमरी कक्षाएं फिर से हों संचालित