जिलाधिकारी के निर्देशों पर मिलावटी एवं कलरफुल खाद्य पदार्थों पर हुई अभियान चलाकर कार्यवाही
जनपदवासियों के स्वास्थ्य से नहीं होगा समझौता- मनीष बंसल
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सहारनपुर द्वारा जनपद वासियों को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थों की उपलब्धता के दृष्टिगत प्रवर्तन कार्यवाही की गई।
जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने बताया कि दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज पर्व पर विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत 08 से 17 अक्टूबर में 92 निरीक्षण, 29 छापे मारे गए एवं पांच बड़ी कार्यवाहियां की गई जिसमें वृहद मात्रा मिलावटी खाद्य पदार्थों को जब्त एवं नष्ट किया गया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख थी। उन्होंने कहा कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। यह मिलावटी एवं कलरफुल मिठाई स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। 600 किलो ग्राम खाद्य सामग्री जब्त की गई जिसका अनुमानित मूल्य 37200 रुपए था तथा लगभग पांच लाख इकतालीस हजार कीमत की सामग्री नष्ट की गई।इस अभियान में पांच बड़ी कार्यवाही की गई। जिसके अंतर्गत पहले कार्य में रंगीन चीनी के खिलौने नमूने लेने के बाद जब्त किए गए वह लगभग छह सौ किलो थे जिनकी कीमत सैंतीस हजार दो सौ थी तथा दूसरा काम नष्ट किए गए सामग्रियों में चार सौ पैंतीस किलो मिठाई जिसमें रसगुल्ला, बालूशाही, खोया,रंगीन रसगुल्ला शामिल थे जिनकी कीमत 66450 थी। तीसरी कार्यवाही में पनीर एवं दूध को नष्ट किया गया जिसकी कीमत लगभग चालीस हजार थी। चौथी कार्यवाही सबसे बड़ी थी जो कि वाहन जांच में पनीर को पकड़ा गया तथा जांच के बाद इसको नष्ट किया गया इसका मूल्य लगभग ढाई लाख था। पांचवीं 15 अक्टूबर को पौने दो लाख कीमत की थी इसमें मिठाई को नष्ट किया जाना शामिल था।
0 टिप्पणियाँ