पुलिस लाइन परिसर में आज फिर भिड़े अधिवक्ता वं वादकारी
पहले भी पुलिस की मौजूदगी में कई बार हो चुकी है मारपीट
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-पुलिस लाइन परिसर में आपसी मारपीट की घटनाएं .थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को फिर एक बार पुलिस लाइन में विवाद का माहौल बन गया, जब एक अधिवक्ता और एक अन्य व्यक्ति के बीच किसी मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बात बढ़ गई और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में ही दोनों पक्ष एक-दूसरे से उलझ गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल बीच-बचाव करते हुए स्थिति को काबू में किया। बताया गया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर अभद्र व्यवहार और पहले हमला करने का आरोप लगा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एक उप निरीक्षक मौके पर पहुंचे और दोनों को हिरासत में लेकर सदर बाजार कोतवाली भेज दिया गया। पुलिस ने फिलहाल दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ