Ticker

6/recent/ticker-posts

दारुल क़ुरआन एकेडमी मस्जिद मौलाना अब्दुस्समी में अज़मत ए क़ुरआन कॉन्फ्रेंस में तीन तलबाओं की दस्तारबंदी की गई।उलेमा ए दीन ने दिया क़ुरआन पर अमल करने का पैग़ाम

दारुल क़ुरआन एकेडमी मस्जिद मौलाना अब्दुस्समी में अज़मत ए क़ुरआन कॉन्फ्रेंस में तीन तलबाओं की दस्तारबंदी की गई।उलेमा ए दीन ने दिया क़ुरआन पर अमल करने का पैग़ाम

रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक/अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-हज़रत मौलाना वसी सुलेमान नदवी ने कहा कि क़ुरआन करीम इंसानियत के लिए हिदायत ज़रिया ज़िंदगी सही तरीक़े से जीने का सलीक़ा सिखाने वाली किताबे इलाही हैदारुल क़ुरआन एकेडमी मस्जिद मौलाना अब्दुस्समी में अज़मत ए क़ुरआन कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें क़ुरआन हिफ़्ज़ करने वाले तलबाओं मोहम्मद ओवैस,मोहम्मद अयान व मोहम्मद ईस्माइल की दस्तारबंदी की गई।कांफ्रेंस का आग़ाज़ तालिब ए इल्म मोहम्मद मुस्तफ़ा ने नाते पाक से किया।सदारत मौलाना सलमान बिजनौरी व निज़ामत मौलाना साबिर हफ़ीज़ ने की।

मौलाना वसी सुलेमान नदवी ने कहा कि क़ुरआन करीम पूरी इंसानियत के लिए हिदायत का ज़रिया है और ज़िंदगी जीने का सही रास्ता दिखाने वाली अल्लाह की पाक किताब है।क़ुरआन की तिलावत करना,उसको समझना और अमल करना चाहिए।हज़रत मौलाना मुजाहिदुल इस्लाम ने कहा कि क़ुरआन ही वह वाहिद ज़रिया है जो हमें दुनिया की तारीकियों में सीधा रास्ता दिखाता है।अगर हमने क़ुरआन से रिश्ता तोड़ लिया तो भटकते रह जाएंगे।मौलाना असद मियां ने कहा कि क़ुरआन हिफ़्ज़ करने वाला वह खुशनसीब है जो क़यामत के दिन अपने साथ 10 लोगों को जन्नत में ले जाएगा।हज़रत मौलाना सलमान बिजनौरी ने कहा कि आज हमारा सबसे बड़ा मसअला ये है कि हम क़ुरआन करीम को पढ़ने सुनने में तो दिलचस्पी रखते हैं मगर उस पर अमल करने से गुरेज़ करते हैं।क़ुरआन का असल हक़ तब अदा होगा जब हम उसकी तालीमात को अपनी ज़िंदगी का हिस्सा बना लें।एकेडमी के डायरेक्टर मुफ़्ती रय्यान नदवी ने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हमारी कोशिश है कि हर बच्चा क़ुरआन को पढ़ने,समझने और उस पर अमल करने वाला बने।आख़िर में अपने वतन सहित पूरी दुनिया में अमनो अमान की दुआ कराई गई।इस दौरान मुफ़्ती शाहवेज नदवी,मौलाना नईम नदवी, मुंशी नदीम, हाजी सफ़ीर, हाजी तनवीर, महताब अहमद,जावेद अहमद, फ़ातिम अहमद,कारी बाबर क़ासमी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मंगलौर रोड पर बाइक से टकराई नीलगाय