फीस वापस नहीं हुई तो ग्राम प्रधान संगठन आंदोलन करने को विवश होगा-अध्यक्ष संजय वालिया
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- नई दृष्टि नवयुग ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकारी नियमावली 2011 का उल्लंघन कर कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों से फीस लेने वाले नेहरू इंटर कॉलेज टोपरी के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक जांच में दोषी पाए जाने के बावजूद जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा महज 6 माह की फीस वापस करने के आदेश पर कहा कि यह सरासर अन्याय है जब वह लोग दोषी पाए गए हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए अन्यथा ग्राम प्रधान संगठन आंदोलन करने को मजबूर होगा।
आज कोर्ट रोड स्थित एक सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए अध्यक्ष संजय वालिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकारी नियमावली 2011 का उल्लंघन करने के मामले में ग्राम पंचायत टोपरी के प्रधान अतुल वालिया ने गांव के ही नेहरू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधन पर कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों से फीस वसूलने का आरोप लगाते हुए जांच किए जाने की मांग की थी। जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने जांच के लिए राजकीय कन्या इंटर कॉलेज देवला की प्रधानाचार्य श्रीमती गरिमा रानी को जांच करने के निर्देश दिए। अध्यक्ष संजय बालियां बताया कि जांच में आरोप पूरी तरह सही पाए गए, जांच में दोषी पाए जाने के बावजूद भी जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से महज छह माह की फीस वापस कर लिखित प्रमाण देने के विद्यालय प्रधानाचार्य प्रबंधक को निर्देश दिए गए जो पूरी तरह से है अव्यवहारिक है। उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने के बावजूद भी केवल इस तरह की कार्रवाई महज एक मजाक लगती है। अध्यक्ष संजय वालिया ने कहा कि जब वह लोग दोषी पाए गए हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में वित्त पोषित विद्यालय इस प्रकार का घोटाला न कर सके। उन्होंने कहा कि यह कोई छोटा मुद्दा नहीं है एक बहुत बड़ा मुद्दा है जो सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का मजाक उड़ाना है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस मामले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर वर्ष 2011 से 2025 तक की फीस को वापस कराया जाए अन्यथा ग्राम प्रधान संगठन आंदोलन करने को विवश होगा।इस दौरान अतुल वालिया, रजत राणा, बबलू वालिया लंबरदार, विशाल कुमार, राकेश कश्यप, जीशान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ