वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा शर्ते लागू कराने तथा सरकार से वित्तीय सहायता लेने के प्रयासरत है-बृजेश
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- उत्तर प्रदेश वित्तविहीन माध्यमिक शिक्षा संघ जनपद सहारनपुर की, एक बैठक ब्रज ब्राह्मण इंटर कॉलेज मिशन कंपाउंड में आयोजित की गई
बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष बृजेश शर्मा ने बताया कि संघ लंबे वर्षों से वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा शर्ते लागू कराने तथा सरकार से वित्तीय सहायता लेने के प्रयासरत है, लेकिन प्रदेश के कई लाख शिक्षक बहुत कम वेतन पर काम करने को मजबूर है ।उन्होंने कहा कि इस बार भी वित्तविहीन शिक्षकों की दिवाली फीकी ही रहेगी। सरकार वित्तविहीन शिक्षकों की घोर उपेक्षा कर रही है, शिक्षक प्रतिनिधि भी वित्तविहीन शिक्षको की आवाज, विधानसभा में उठाने से बच रहे हैं ।संघ के प्रदेश महासचिव लोकेश पवांर ने बताया कि ,शीघ्र ही जनपद में एक जिला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा ,जिसमें जनपद भर के वित्तविहीन शिक्षक इकट्ठा होकर, सरकार को जागृत करने का प्रयास करेंगे। बैठक में पदम सिंह शर्मा, अशोक कुमार, महावीर सिंह गजराज राणा ,मोनू राणा, मांगेराम, अनिल शर्मा मझौल ,कुलदीप रावत ,अनिल शर्मा सहारनपुर, उज्जवल कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ