गुनारसी गांव में मारपीट, एक ही परिवार के चार घायल
रंजिश के चलते कई लोगों ने सडक़ के बीच की मारपीट
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद -गुनारसी गांव में रंजिश के चलते एक ही परिवार के चार लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। पीडि़त पक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
गांव गुनारसी निवासी विनीत शुक्रवार को घायल अवस्था में कोतवाली पहुंचा और पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वह दोपहर एक बजे खेत से अपने घर खाना खाने आ रहा था। इस दौरान रास्ते में मिले एक ही परिवार के कई लोगों ने रंजिश के चलते उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उक्त लोगों ने लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं बीच बचाव को आए परिवार के ही पुनीत, शुभम व मुकुल के साथ भी मारपीट की, जिसमें वह सभी चोटिल हो गए। विनीत के मुताबिक उन्होंने किसी तरह इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई। सडक़ के बीच हुई मारपीट से गांव में अफरा तफरी मच गई। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र शर्मा का कहना है कि तहरीर मिल गई है। जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ