Ticker

6/recent/ticker-posts

गोबर के दियों ने बिखेरी आस्था की छटा

 गोबर के दियों ने बिखेरी आस्था की छटा   

 रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर निगम सहारनपुर द्वारा संचालित माँ शाकुंभरी कान्हा उपवन गोशाला में गाय के शुद्ध गोबर से निर्मित ग्यारह सौ दीयों की जगमगाहट से मानकमऊ स्थित छठ घाट और अधिक शोभायमान व अलौकिक हो गया।

गौमय दीपों के जल में तैरते ही ऐसा प्रतीत होने लगा जैसे समस्त श्रद्धालुओं के साथ आकाश के तारे जल में उतरकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दे रहें हो। दीपों की सुनहरी चमक और छठ गीतों की गूंज से वातावरण ऐसा मनमोहक हो गया था, जिसे 'आस्था की सुनहरी छटा' भी कहा जा सकता है। यह दृश्य आस्था, प्रकृति और सामाजिक एकता का सुंदर प्रतीक है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

आरटीई पोर्टल पर प्री प्राइमरी कक्षाएं फिर से हों संचालित