Ticker

6/recent/ticker-posts

रन फॉर यूनिटी पर "एक दौड़ एकता के नाम" में कस्बावासियों ने लगाई दौड़

रन फॉर यूनिटी पर "एक दौड़ एकता के नाम" में कस्बावासियों ने लगाई दौड़

रिपोर्ट एसडी गौतम

नागल-लोहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वे जन्मोत्सव के अवसर पर कस्बे में रन फॉर यूनिटी "एक दौड़ एकता के नाम” का भव्य आयोजन थाना प्रभारी राजकुमार चौहान के कुशल निर्देशन में किया गया।कार्यक्रम में कस्बे के प्रमुख विद्यालयों नेशनल मॉडल इंटर कॉलेज, स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल, नवशांति निकेतन इंटर कॉलेज, सैनिक स्मारक इंटर कॉलेज, स्वामी रामकृष्ण परमहंस इंटर कॉलेज तथा तेजस इंटरनेशनल स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, साथ ही विद्यालय संचालक, प्रधानाचार्य, समाजसेवी, व्यापारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के गणमान्य लोग भी इस दौड़ में शामिल हुए। 

कार्यक्रम के समापन पर संबोधित करते हुए थाना प्रभारी राजकुमार चौहान ने कहा कि दौड़ देश की अखंडता और एकता का प्रतीक है। सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस अखंड भारत का स्वपन देखा था, हमें उसी दिशा में एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। देशहित सर्वोपरि है हम सबका कर्तव्य है कि भारत को विश्व में अग्रणी बनाएं। कार्यक्रम का संचालन हेमंत अरोड़ा ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कपिल डाबर, दीपक गुप्ता, अमित कश्यप, समाजसेवी रजनीश नौसरान, राजवीर चौधरी, स्वराज सिंह, अनमोल अरोड़ा, नवीन गर्ग, अमित गर्ग, मोहित अरोड़ा, सचिन राठी, सुनील कुमार, देवेंद्र धवलहार, जगपाल स्वामी, विजेंद्र दीक्षित, प्रदीप कश्यप, विजय शर्मा, मनमोहन सिंह चावला, तिलक शर्मा, जयपाल वालिया, राजेंद्र कुमार, आयुष चौधरी, स्वराज सिंह, योगराज सिंह, सब इंस्पेक्टर नवीन जयंत, हिमांशु चौधरी, उपनिरीक्षक योगेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक सुमन यादव,  आरक्षी सन्नी तोमर व संजय कश्यप सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएँ एवं नागरिक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भगवान शालिग्राम और तुलसी माता का विवाह वैदिक मंत्रोच्चार एवं धार्मिक विधि-विधान के साथ अत्यंत हर्षोल्लास से कराया संपन्न