पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर की मेहनत लाई रंग ,दीपावली से पहले पुल कंबोह की एक साइड सीसी सड़क का पूरा हुआ निर्माण लोगो को मिली बड़ी राहत
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-दीपावली से पहले शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके पुल कंबोह की एक साइड पार्षद मंसूर बदर के प्रयासों से बन कर तैयार हों गई
पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि इस मार्ग का और इसके सामने दोमंजिला मस्जिद के पास के मार्ग का बुरा हाल था रोज रिक्शा, मोटर साइकिल का एक्सीडेंट हो रहा था पार्षद मंसूर बदर ने 2 दिन पहले ही चीफ अभियंता सुरेश चंद और अवर अभियंता तपेंद्र सैनी का यहां दौरा करवाया था आज एक साइड की नाली और सड़क पूरी तरह तैयार हो गई पार्षद मंसूर बदर ने कहा कि दो दिन बाद दूसरी साइड का काम शुरू हो जाएगा सड़क बनने के बाद मेयर डॉक्टर अजय कुमार सिंह नगर आयुक्त शिपू गिरि चीफ़ निर्माण सुरेश चंद अवर अभियंता तपेंद्र सैनी का और काम करने वाले पार्षद दल का सार्वजनिक अभिनंदन किया जाएगा इस मौके पर नय्यर जुबैरी, हादी जुबैरी, मुकर्रम जुबैरी,सलमान जुबैरी,शाह हारून जुबैरी,वसीम बहार जुबैरी, फैसल जुबैरी,डेविड, काशिफ डालडा, अब 'रार जुबैरी,कलीम जुबैरी,काशिफ जुबैरी,हारून सलमानी, शोभी जूस वाले,निजामी सलमानी,फरहान फ्रूट, आदि मौजूद रहे!
0 टिप्पणियाँ