जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त जिला बैडमिंटन एसोसिएशन सहारनपुर के तत्वावधान में जिला स्तरीय अंडर-11 बैडमिंटन प्रतियोगिता मे खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन सहारनपुर के सचिव डॉ. संदीप गुप्ता ने बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय अंडर-11 बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्य निर्माण विभाग के वरिष्ठ इंजीनियर मोहित गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता भूपेश चौधरी के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन सहारनपुर के अध्यक्ष पुण्य गर्ग के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। उन्होने कहा कि प्रतियोगिता में 04 वर्ष से लेकर 11 वर्ष के बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। सचिव डॉ. संदीप गुप्ता ने बताया कि जिला स्तरीय अंडर-11 बैडमिंटन प्रतियोगिता मे बालक वर्ग के युगल के फाइनल मैच में अथर्व गुप्ता एवं गुनाव बिंद्रा की जोड़ी ने शिवाय सिंह एवं अरेंज्ञा तोमर की जोड़ी को 21-19 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। बालिका वर्ग के युगल मुकाबले में गुरसिन कौर तथा पाखी चौधरी की जोड़ी ने अमायरा चड्ढा तथा संवि गुप्ता की जोड़ी को 21 -15 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। प्रतियाोगिता के समापन पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन सहारनपुर के सचिव प्रोफेसर संदीप गुप्ता, अध्यक्ष पुण्य गर्ग, मुख्य निर्णायक अंशुल कुमार के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक की भूमिका अंशुल कुमार के द्वारा निभाई गई। जबकि निर्णायक मंडल में रितिका, पुनीत, शिवांश बंसल, हर्षित कपी, ज्वेल जॉर्ज शामिल रहे। इस अवसर पर टीम मैनेजर के रूप में अनुपम फ्रांसिस, रोहित शर्मा, विवेक सोम, आयुषी आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता का संचालन जिला बैडमिंटन एसोसिएशन सहारनपुर के सचिव प्रोफेसर संदीप गुप्ता के द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ