Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदेश राज्य बैडमिंटन अंडर-11 प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

उत्तर प्रदेश राज्य बैडमिंटन अंडर-11 प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर- योनेक्स सनराइज उत्तर प्रदेश राज्य मिनी अंडर-11 बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025 का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

जिला बैडमिंटन एसोसिएशन सहारनपुर के सचिव डॉ. संदीप गुप्ता ने बताया की डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मे आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य बैडमिंटन अंडर-11 प्रतियोगिता के तीसरे दिन फाइनल मुकाबले खेले गए। खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। प्रतियोगिता के समापन पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के द्वारा विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। सचिव डॉ. संदीप गुप्ता ने बताया की गर्ल्स सिंगल्स (अंडर-11) वर्ग के फाइनल में सांवि कुमार (लखनऊ) ने कड़े संघर्ष में मेघा सिंह (अलीगढ़) को 21-18, 22-24, 21-19 से हराकर खिताब अपने नाम किया। बॉयज सिंगल्स (अंडर-11) में श्रेष्ठ कुमार (आगरा) ने अपने ही शहर के खिलाड़ी ओनिस खंडेलवाल को 18-21, 25-23, 21-9 से मात देकर विजेता बने।  गर्ल्स डबल्स (अंडर-11) वर्ग में आभ्या दीक्षित (आगरा) और अन्वी प्रधान (मेरठ) की जोड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए माया सिंह और सांवि कुमार (लखनऊ) को सीधे सेटों में 21-13, 21-6 से पराजित किया। वहीं बॉयज डबल्स (अंडर-11) के रोमांचक फाइनल में अर्णव सोलंकी (गोरखपुर) और वेदांत विहान (मेरठ) की जोड़ी ने तेजस श्रीवास्तव और यथार्थ राव गौतम (अयोध्या) को 21-15, 16-21, 21-17 से हराकर खिताब जीता। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन सहारनपुर के सचिव डॉ. संदीप गुप्ता ने बताया की प्रतियोगिता में सभी विजेता तथा अन्य खिलाड़ी को 100000 रुपये की इनामी राशि वितरित की गई। 
प्रतियोगिता मे विशिष्ट अतिथि के रूप में सुगंध गुप्ता, रेखा गुप्ता, अर्चना गुप्ता, साधना गुप्ता, डॉक्टर पीडी गर्ग, अनुराग गुप्ता, मयंक अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल, सजग सचदेवा, अक्षत गुप्ता व जिला एथलेटिक संघ सहारनपुर के सचिव डॉ. अशोक कुमार गुप्ता, यशपाल पुंडीर, जिला बास्केटबॉल संघ सहारनपुर के सचिव रामकुमार,  बैडमिंटन संघ के संरक्षक शेर सिंह, मनीष कुमार, अंशुल कुमार, निशु राणा, आचार्य भीम, साक्षी गोयल, शिखर प्रताप सिंह, ज्वेल जॉर्ज, साहिल आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।  प्रतियोगिता मे रेफरी की भूमिका में गोरखपुर के अजय सिंह, मैच कंट्रोलर उन्नाव के मयंक कुमार, अंपायर उन्नाव के अभिषेक कुमार, महाराजगंज के राहुल घोष, संत कबीर नगर के अभिषेक पटेल, हापुड़ के उत्सव शर्मा, अलीगढ़ से वंदना सूर्यवंशी, उन्नाव से अंजलि पटेल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर ग्लोकल यूनिवर्सिटी को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान – QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में शामिल