Ticker

6/recent/ticker-posts

अंबेहटा ईकाई डिस्ट्रिक्ट प्रैस क्लब के द्वारा आयोजित किया गया सम्मान समारोह कार्यक्रम।

अंबेहटा ईकाई डिस्ट्रिक्ट प्रैस क्लब के द्वारा आयोजित किया गया सम्मान समारोह कार्यक्रम।

नशे की गंभीर चुनौती से निपटने के लिए सभी को आगे आना होगा - एस पी सागर जैन।

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

अंबेहटा-नगर के सांस्कृतिक परिवेश में सोमवार को डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब (रजि.) अंबेहटा इकाई द्वारा आयोजित भव्य सम्मान समारोह ने सामाजिक एकता और प्रेरणा का संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन के द्वारा किया गया 

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है, जो अच्छाई और बुराई का अंतर दिखाता है। आज नशे की लत समाज के लिए गंभीर चुनौती है। इसे समाप्त करने के लिए हर व्यक्ति को आगे आना होगा, क्योंकि जागरूकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। उनके उद्बोधन ने युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया।डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ने कहा कि समाजसेवियों और जनहित में कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करना गर्व की बात है। ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मकता बढ़ाते हैं। पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, उसकी स्वतंत्रता की रक्षा हर नागरिक का कर्तव्य है।कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया। एसपी सागर जैन ने इंटरमीडिएट व हाईस्कूल में प्रथम एवं तृतीय स्थान प्राप्त मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए। शिक्षा, चिकित्सा और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया।
शिक्षा क्षेत्र से मास्टर नरेश कुमार शर्मा और मास्टर मरगूब अहमद को सम्मान मिला। चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. मोहमद हामिद  को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सराहा गया।सामाजिक क्षेत्र में नरेश गोयल, अनवर शफीक, बेसरा ग्रुप, तजीम अंसारी, साकिर अहमद (विद्युत विभाग) और इरशाद सलमानी को सम्मानित किया गया।क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देने वाले सीओ नकुड़ अशोक कुमार सिसोदिया, थाना प्रभारी संतोष कुमार त्यागी और चौकी प्रभारी विकास चारण को भी उनके समर्पण और कार्यकुशलता के लिए सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर ऋषिपाल अरोड़ा, जिला सहारनपुर देहात प्रभारी विजय सैनी,  दीपक अरोड़ा, डिस्ट्रिक्ट प्रैस क्लब के महासचिव अबु बकर शिबली, मनोज कुमार मिढ़ा, मनसब अली परवेज, रमेश थापा, अश्विनी रोहिला ,श्रवण शर्मा, अरविंद टेबक, राकेश गर्ग, विजेंद्र सैनी, मनोज सिंघल,आबाद अहमद, मोहिन सिद्दीकी, मो इकबाल खान बेहटवी,नोशाद उस्मानी, मुशर्रफ उस्मानी, फहीम उस्मानी, अरविंद चौहान, नवीन चौहान, सलीम सिद्दीकी, वीरेंद्र सैनी, खालिद मजीद, नितिन सैनी, विपिन चौधरी, विकास शर्मा, अभिषेक कौशिक, राव शमीम, नदीम अहमद, अरशी शफीक, आजाद अहमद, सुरेंद्र अरोड़ा, विकी चौधरी सहित जनपद के विभिन्न स्थानों बेहट,छुटमलपुर, नांगल, देवबंद, गंगोह,नकुड, सरसावा आदि क्षेत्रों से बहुत से पत्रकार मौजूद रहे हैं।स्थानीय नेतृत्व से चेयरमैन प्रतिनिधि नईम अहमद, सभासद जिंदा हसन, तारिक चौधरी, शादाब, प्रधान मुस्तफा, अब्दुल जब्बार, डॉ. कादिर और शाहरुख राव ने भी सहभागिता की। समारोह ने न केवल समाजसेवियों का सम्मान किया, बल्कि सामाजिक समरसता और एकता का सशक्त संदेश भी दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अंबेहटा ईकाई डिस्ट्रिक्ट प्रैस क्लब के द्वारा आयोजित किया गया सम्मान समारोह कार्यक्रम।