Ticker

6/recent/ticker-posts

बिजली चोरी रोकने को अभियान फिर शुरु, 12 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बिजली चोरी रोकने को अभियान फिर शुरु, 12 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मॉर्निंग चेकिंग अभियान के तहत पकड़ी गई बिजली चोरी

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद- विद्युत निगम ने सर्दी का मौसम शुरु होते ही बिजली चोरी रोकने को फिर से अभियान की शुरुआत कर दी है। शनिवार को मॉर्निंग चेकिंग अभियान के तहत 12 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए। जिनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

विद्युत निगम के अवर अभियंता गुलशन झा के नेतृत्व में निगम की टीमों ने लाइन लॉस वाले नगर के मोहल्ला पठानपुरा, दगड़ा, शाहजीलाल, गुज्जरवाड़ा, कायस्थवाड़ा और रेलवे रोड पर मॉर्निंग चेकिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान इन मोहल्लों में 12 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए। जिनके खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। गुलशन झा ने बताया कि बिजली चोरी रोकने को यह अभियान लगातार जारी रहेगा, जो कोई भी बिजली चोरी करते पकड़ा जाता है उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कनेक्शन कटने की कार्रवाई से बचने के लिए उपभोक्ताओं से बकाया बिल जमा कराए जाने का आह्वान किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत से भाजपाई गदगद, जश्र मनाया