Ticker

6/recent/ticker-posts

खनिज परिवहन में उपयोग होने वाले 76 वाहनों पर की गई वाहन संख्या अंकित

खनिज परिवहन में उपयोग होने वाले 76 वाहनों पर की गई वाहन संख्या अंकित

सय्यद माजरा, सरसावा और कोलकी टोल पर पुलिस एवं परिवहन विभाग का चला अभियान

अवैध खनन रोकने में जिलाधिकारी की रणनीति आई धरातल पर

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिला मजिस्ट्रेट श्री मनीष बंसल के निर्देशानुसार, आज परिवहन विभाग ने जिले के खनिज परिवहन हेतु उपयोग हो रहे वाहनों पर शीशे (विंडशील्ड) के दोनों ओर और वाहन के पीछे वाहन संख्या लिखने हेतु अभियान प्रारम्भ किया। यह अभियान जिले के तीनों टोल स्थानों सय्यद माजरा टोल, सरसावा टोल और कोलकी टोल पर संचालित किया जा रहा है।

आज की इस मुहिम में कुल 76 वाहनों पर उनकी वाहन संख्या अंकित की गई। इस अभियान में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री एमपी सिंह, पीटीओ के साथ-साथ पुलिस एवं परिवहन कर्मी उपस्थित रहे। परिवहन विभाग द्वारा सभी वाहक मालिकों से अनुरोध किया गया कि वे कृपया इस अभियान में सहयोग प्रदान करें और अपने वाहनों के शीशे के दोनों ओर तथा पीछे वाहन संख्या निर्देशानुसार लिखवाएं, जिससे वाहनों की पहचान में आसानी हो सके। यदि वाहन मालिक इस निर्देश का पालन नहीं करेंगे तो उनके वाहनों का परिचालन रोका जाएगा।

        

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर ग्लोकल यूनिवर्सिटी को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान – QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में शामिल