Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारनपुर ग्लोकल यूनिवर्सिटी को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान – QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में शामिल

सहारनपुर ग्लोकल यूनिवर्सिटी को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान – QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में शामिल

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-ग्लोकल यूनिवर्सिटी ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यूनिवर्सिटी को QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में स्थान मिला है। ग्लोकल यूनिवर्सिटी एशिया की 801–850 रैंक बैंड और दक्षिण एशिया में 254वें स्थान पर रही है।

यह उपलब्धि शिक्षा, शोध और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के क्षेत्र में विश्वविद्यालय के निरंतर प्रयासों का परिणाम है।क्यू.एस.  रैंकिंग में विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन कई मानकों पर किया जाता है जैसे शैक्षणिक प्रतिष्ठा, नियोक्ता प्रतिष्ठा, फैकल्टी-स्टूडेंट अनुपात, अंतरराष्ट्रीय शोध नेटवर्क और शोध प्रकाशन। ग्लोकल यूनिवर्सिटी ने इंटरनेशनल रिसर्च नेटवर्क में शानदार प्रदर्शन किया है, जहाँ इसे 103वां स्थान और 90.4 अंक मिले हैं।ग्लोकल यूनिवर्सिटी के अतिरिक्त प्रतिकुलाधिपति श्री सैयद निज़ामुद्दीन ने कहा कि “ग्लोकल यूनिवर्सिटी की यह प्रगति हमारे दृष्टिकोण और टीम वर्क का प्रमाण है। हम छात्रों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार कर रहे हैं।”
ग्लोकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ. जॉन फिनबे ने कहा, कि “यह ग्लोकल यूनिवर्सिटी परिवार के सभी सदस्यों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। हम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और वैश्विक स्तर पर उत्कृष्टता के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।”ग्लोकल यूनिवर्सिटी की कुलसचिव प्रोफेसर शिवानी तिवारी ने कहा की “यह उपलब्धि हमारे सतत सुधार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह हमें और बेहतर करने की प्रेरणा देती है।”ग्लोकल यूनिवर्सिटी के आईक्यूएसी निदेशक प्रोफेसर संजय ने कहा, “यह सम्मान हमारे गुणवत्ता संवर्धन प्रयासों की पुष्टि करता है। हम शिक्षा और शोध दोनों में और ऊँचाई हासिल करने के लिए संकल्पित हैं।”यह उपलब्धि ग्लोकल यूनिवर्सिटी को भारत के उभरते हुए श्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों की श्रेणी में एक विशेष स्थान दिलाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर ग्लोकल यूनिवर्सिटी को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान – QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में शामिल