Ticker

6/recent/ticker-posts

स्काउट-गाइड शिविर में लिया विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण

 स्काउट-गाइड शिविर में लिया विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण

इस्लामिया इंटर कालेज में शुरू हुआ तीन दिवसीय शिविर

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान में इस्लामिया इंटर कालेज में तीन दिवसीय शिविर गुरुवार को शुरू हुआ। पहले दिन छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण लिया।

शिविर का शुभारंभ कालेज के प्रधानाचार्य अरशद जमा ने स्काउट प्रार्थना और झंडा गीत के साथ किया। सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर अमित कुमार सैनी व जिला सचिव दीपक कुमार गुप्ता ने स्काउट गाइड की जीवन में महत्ता के बारे में बताया। शिविर संचालक राजपाल सिंह पुंडीर व स्काउट मास्टर जाहिद अख्तर ने कहा कि इन शिविरों से छात्रों में समाजसेवा एवं आत्मनिर्भरता की भावना का विकास होता है। स्काउट मास्टर जाहिद अख्तर, राजपाल पुंडीर एवं गाइड कैप्टन वंशिका पुंडीर व फरहाना परवीन ने छात्रों को स्काउट गाइड आंदोलन की जानकारी, नियम, सिद्धांत, चिन्ह, सेल्यूट, बाया हाथ मिलाना, झंडे के प्रकार झंडा गीत, टोली विधि और अनुशासन आदि का प्रशिक्षण दिया। उप प्रधानाचार्य काजी औसाफ आलम, यामीन खां, अकरम अली, मनोज चौहान आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देवबंद में गन्ना कोल्हू में आग लगने से मची अफरा-तफरी