Ticker

6/recent/ticker-posts

एसआईआर को लेकर ख़ौफ़ज़दा न हों।अपने आवश्यक दस्तावेज़ तैयार रखें।इस संबंध में ज़रूरत पड़े तो हम करेंगे सहायता-एडवोकेट शारिक़ अंसारी

एसआईआर को लेकर ख़ौफ़ज़दा न हों।अपने आवश्यक दस्तावेज़ तैयार रखें।इस संबंध में ज़रूरत पड़े तो हम करेंगे सहायता-एडवोकेट शारिक़ अंसारी

रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक/अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-शारिक अंसारी एडवोकेट ने कहा कि एसआईआर को लेकर किसी तरह का ख़ौफ दिल में न रखें।बीएलओ को फार्म भर कर दें और दस्तावेज़ तैयार रखें।

एडवोकेट व वरिष्ठ समाजसेवी शारिक अंसारी ने केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा कराई जा रही एसआईआर की प्रक्रिया पर क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि इसको लेकर दिल में किसी तरह डर न रखें।जब बीएलओ आपके घर आएं तो उनसे फार्म लेकर आराम से उसे भरें और बीएलओ को वापस करके रसीद प्राप्त कर लें।फ़िलहाल कोई दस्तावेज़ नहीं देने हैं।वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर लें।वर्ष 2003 की वोटर लिस्ट में यदि आपका या आपके माता पिता आदि का नाम है उस पृष्ठ की फोटो स्टेट करा लें।अपने दो फोटो और जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र या जिन दस्तावेज़ों की सूची चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई उनमें से नियमानुसार दस्तावेज तैयार रखें।शारिक अंसारी एडवोकेट ने कहा कि यदि क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को इस संबंध में कुछ सहायता चाहिए तो हमसे संपर्क करें।हम हर तरह से सहायता करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नकुड़ पुलिस ने मा0 न्यायालय के आदेशानुसार जेल मे निरूद्ध अभियुक्त को पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लेकर घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस किया बरामद