भारतीय किसान युनियन अम्बावता के किसानो ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-किसानो की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान युनियन अम्बावता ने तहसील परिसर में बैठक की बैठक सोबान हसन ने अध्यक्षता की बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा
सोबान हसन में युनियन के विस्तार पर चर्चा करते हुए संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया और कहा कि भारतीय किसान युनियर अम्बावला किसानो की समस्याओ के लिए तत्तपर है। राष्ट्रीय सचिव प्रमोद प्रधान में कहा कि जिले में सक्षम अधिकारी या तो किसानों की प्रति जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहे है क्योकि जिले में किसीनो से सम्बन्धित कोई भी समस्या आये तो अधिकारी उसको जिम्मेदारी से नही समझते चाहे वह गन्ना भुगतान हो या सर्वरक की कमी हो प्रदेश प्रभारी शिव कुमार चौधरी ने कहा कि आज भारतीय किसान युनियन अम्बावता अपने ज्ञापन के माध्यम से माननीय मुख्य मंत्री महोदय उत्तर प्रदेश को यह अवगत कराना चाहते है कि किसानो के गन्ना भुगतान व लेखपाल, कानूनगो शिक्षित होना बहुत जरुरी है क्योकि यही किसानों की समस्याओ की जड है। पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष मांगेराम पांचाल ने कहा है कि जिले भर में सभी अधिकारी कर्मचारी यदि इमानदारी से कार्य करे तो जिले भर के किसानों की खतौनी हो या गन्ने का भुगतान हो या बिजली के बिल हो या राजबाहे की सिल्ड सफाई हो या उर्वरक की कमी हो आदि समस्या से झुंझना ना पड़े बैठक में मोगराम ओमप्रकाश , नदीम,, सौरभ जावेद, गुरनाम सिंह, शिव कुमार आदि सैकडो किसान उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ