हत्या का प्रयास करने वाले एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट नदीम निजामी
नकुड़-कोतवाली पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर का एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद कर न्यायालय पेश कर दिया है।
सोमवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी के अनुसार आरोपी अभिषेक पुत्र रोहताश निवासी सुल्तानपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज था। आरोपी किसी व्यक्ति की जान लेने की नीयत से तमंचा लेकर घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने तमंचा ईख के खेत में छुपाने की बाबात बताया, जिसके आधार पर पुलिस ने मौके से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश कर दिया है।

0 टिप्पणियाँ