भगवान श्री शालिग्राम और माता तुलसी का दिव्य, पारंपरिक वैवाहिक उत्सव हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ हुआ सम्पन्न
रिपोर्ट नदीम निजामी
नकुड़-नगर के ऐतिहासिक श्री रघुनाथ स्वामी जी मंदिर में भगवान श्री शालिग्राम और माता तुलसी का दिव्य, पारंपरिक वैवाहिक उत्सव हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ।
वैदिक परंपरा के मंत्रोच्चारण के मध्य पंडित दीपक शास्त्री ने विवाह की संपूर्ण रश्में विधिवत कराई। भगवान श्री शालिग्राम की भव्य बारात बैंड बाजे की रौनक के साथ नगर के मुख्य बाजारों से निकाली गई। रथ पर विराजमान श्री शालिग्राम की अलौकिक सवारी के स्वागत में मार्ग भर भक्तजन झूमते, नाचते और जयघोष करते चल रहे थे। मंदिर परिसर पहुंचने के पश्चात भगवान श्री शालिग्राम और माता तुलसी के पवित्र फेरे सम्पन्न कराए गए और फिर परंपरा अनुसार माता तुलसी की विदाई की रश्म भी पूर्ण हुई।इस आध्यात्मिक आयोजन के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर दिव्यता और आध्यात्मिक आनंद का अनुभव किया। आयोजन में मंदिर समिति से सुधीर मित्तल, सुशील कश्यप, संतोष शर्मा, मनीष भार्गव, राजकुमार कश्यप, बिंदु कश्यप, मनोज शर्मा, अवनीश चौधरी, तरुण पाराशर, उमेश देवी, नेहा शर्मा, आशु देवी, रुक्मणी पांचाल, सुधा शर्मा, अंजू त्यागी, रीना धीमान सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ