Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारनपुर पुलिस लाइन में आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण जिम आदेश कक्ष, बारबर शॉप लोकार्पण

सहारनपुर पुलिस लाइन में आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण जिम आदेश कक्ष, बारबर  शॉप लोकार्पण

डीआईजी अभिषेक सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन में किया उद्घाटन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-पुलिस बल को बेहतर कार्य-परिस्थितियाँ उपलब्ध कराने की दिशा में जिला पुलिस प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिषेक सिंह ने शुक्रवार को रिज़र्व पुलिस लाइन में आदेश कक्ष, जिम एवं बार्बर शॉप के जीर्णोद्धार और आधुनिकीकरण कार्यों का निरीक्षण कर उनका लोकार्पण किया।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन, यातायात एएसपी/सीओ लाइन सहित कई अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।जीर्णोद्धार के बाद आदेश कक्ष को अत्याधुनिक तकनीक, बेहतर संसाधनों और सुव्यवस्थित कार्य-प्रणाली से सुसज्जित किया गया है, जिससे पुलिसिंग की संचालन क्षमता, समन्वय और त्वरित निर्णय प्रक्रिया और अधिक प्रभावी होगी। वहीं जिम और बार्बर शॉप के उन्नयन से पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य, फिटनेस और व्यक्तिगत संवार से जुड़ी आवश्यक सुविधाएँ एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी, जो लंबे समय से उनकी प्रमुख आवश्यकता थी।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी अभिषेक सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सुविधाएँ उपलब्ध कराना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा, “जब पुलिसकर्मी स्वयं सशक्त, स्वस्थ और सम्मानित महसूस करते हैं, तभी वे जनता की सुरक्षा और सेवा को सर्वोत्तम तरीके से निभा पाते हैं।” पुलिस लाइन में किए गए ये आधुनिकीकरण कार्य न केवल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करते हैं, बल्कि यह भी दर्शाते हैं कि आधुनिक, संवेदनशील और फोर्स-फ्रेंडली पुलिसिंग ही भविष्य की दिशा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर पुलिस लाइन में आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण जिम आदेश कक्ष, बारबर  शॉप लोकार्पण