लगातार तीसरी बार आईएमए एएमएस का नेशनल अवार्ड के लिए चुने गए डॉ मनदीप सिंह
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- जिला चिकित्सालय के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनदीप सिंह जो कि इस वक्त उत्तर प्रदेश आईएमए एएमएस के प्रदेश अध्यक्ष है उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित करने के लिए चुना गया है।
डॉ मनदीप सिंह को आईएमए एएमएस का नेशनल अवार्ड पिछले वर्षों में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जायेगा।यह अवार्ड चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली आएएमए एएमएस की नेशनल कांफ्रेंस में दिया जाएगा।सहारनपुर के आईएमए के अध्यक्ष डॉ प्रवीण शर्मा और सचिव डॉ नीरज आर्या ने कहा कि यह पूरे उत्तर प्रदेश आईएमए और सहारनपुर आईएमए के लिए गर्व की बात है की लगातार तीसरी बार ये अवार्ड सहारनपुर ने जीता है इसके लिए आईएमए के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने डॉ मनदीप को बधाई दी।
0 टिप्पणियाँ