विकास भवन में आयोजित हुआ हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम
सीडीओ ने महिलाओं एवं बालिकाओं की समस्याओं को सुन किया निस्तारण
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-मिशन शक्ति फेज 5.0 के विशेष अभियान के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मेगा इवेंट हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने हेतु जनसुनवाई की गई जिसमें महिलाओं व बालिकाओं के अधिकारों की जानकारी देते हुए उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारित किया गया। उनके द्वारा 9 प्रकरणों को सुना गया और उनका निस्तारण किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा मिशन शक्ति 5. 0 के उद्देश्य को बताते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं यथा निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), सखी- वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्प लाइन, दत्तक ग्रहण इकाई आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई,साथ ही सभी हेल्प लाइन नंबर जैसे चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, महिला पावर हेल्पलाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181 पुलिस हेल्पलाइन 112, एंबुलेंस सेवा 108 तथा 102 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उसकी उपयोगिता के बारे में बता कर महिलाओं को जागरूक किया गया।-

0 टिप्पणियाँ