Ticker

6/recent/ticker-posts

चौधरी धर्मेंद्र तोमर बने भारतीय किसान यूनियन तोमर के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष

चौधरी धर्मेंद्र तोमर बने भारतीय किसान यूनियन तोमर के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष

किसानो की समस्याओं को प्रमुखता से निश्चित कराया जाना ही सर्वोच्च प्राथमिकता होगी-चौधरी धर्मेंद्र

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- भारतीय किसान यूनियन तोमर के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष चौधरी धर्मेंद्र तोमर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसानो की समस्याओं को प्रमुखता से निश्चित कराया जाना ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष चौधरी धर्मेंद्र तोमर आज दिल्ली रोड स्थित एक होटल के सभागार में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने जिस विश्वास के साथ उन्हें प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सोप है उसे पर्व है साथियों के सहयोग से हर संभव खरा उतारने का प्रयास करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष चौधरी धर्मेंद्र तोमर ने कहा कि आज किसानो की अनेक समस्याएं हैं जिनको निश्तरित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष चौधरी धर्मेंद्र तोमर ने कहा कि प्रदेश भर में विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जाने का कार्य किया जा रहा है जिसमें किसानों का एक्सीडेंट हो रहा है गन्ना भुगतान में विलंब होने के कारण किसानों को आर्थिक और मानसिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है उन्होंने विद्युत अधिकारियों पर किसानों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि वह वसूली के नाम पर किसानों का आर्थिक और मानसिक शोषण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किस समितियां पर खाद लेने के लिए किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर 13 दिसंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर के निर्देश पर महापंचायत की जाएगी जिसमें भारी संख्या में किसान सम्मिलित होंगे और आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।इस अवसर पर चौधरी मुकेश कुमार राजदीप चौधरी बलेश चौधरी अंकुर राठौर दीपक चौधरी विसरत इरशाद चौधरी संजीव बालियान चौधरी प्रताप राठी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पंजाबी एकता समिति एवं गुरुद्वारा कलगीधर कमेटी ने मनाया शहीदी दिवस