Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के किसानों ने प्रदर्शन कर प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के किसानों ने प्रदर्शन कर प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन  

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के किसानो ने जिला मुख्यालय पर मासिक बैठक के बाद प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा

किसानो ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि बकाया गन्ना मूल्य ₹500 प्रति क्विंटल घोषित करने, फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी के लिए कानून बनाने, खाद की कीमतों में सुधार, आवारा पशुओं से बचाव, स्मार्ट मीटर के नाम पर हो रहे उत्पीड़न को बंद करने और नलकूपों के विद्युत बिल माफ करने की मांग की। साथ ही, मनरेगा योजना को किसानों से जोड़ा जाना और प्राकृतिक आपदाओं के कारण केसीसी लोन माफी की अपील की गई।जिला अध्यक्ष नवाब प्रधान ने कहा कि किसानों के हित में आवाज उठाना उनका प्राथमिक कर्तव्य है और सरकार से तुरंत कारगर कदम उठाने की उम्मीद रखते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसानों की मांगों पर उचित ध्यान नहीं दिया गया तो संगठन बड़े आंदोलन को मजबूर होगा। मंडल अध्यक्ष नवीन त्यागी ने किसानों की परेशानियों का वर्णन करते हुए संगठन के समर्थन का भरोसा दिया। अरुण शर्मा ने किसानों को आश्वस्त किया कि संगठन हर स्तर पर किसानों के साथ खड़ा है और उनकी समस्याओं का समाधान दिलाने में पूरी कोशिश करेगा। रितु सैनी ने भी किसानों की मुश्किलों को साझा करते हुए कहा कि संगठन किसानों के अधिकारों की लड़ाई में पीछे नहीं हटेगा।यह पहल किसानों की समस्याओं को प्रशासन के सामने मजबूती से रखने का प्रयास है, जिससे त्वरित समाधान की उम्मीद बनी है।बैठक मे नवीन त्यागी मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष नव प्रधान, विशु त्यागी युवा मंडल अध्यक्ष,रितु सैनी, चौधरी सुकवीर सिंह, सुरेंद्र कंबोज मंडल महासचिव, मंजू चौधरी, सुभाष चंद्र, बिजेंदर, नरेश कुमार, रविंद्र कुमार, जितेंद्र यादव, राकेश शर्मा, तेजपाल सिंह, चरण सिंह प्रधान, कृष्ण पाल, चौधरी सुलेख, रणवीर सिंह, अरविंद, नितिन चौधरी, चौधरी रमेश चंद्र, चौधरी अशोक कुमार, चौधरी सुरेंद्र सिंह, चौधरी मेघराज सिंह, बसंत कुमार, विपिन कुमार, पंकज कुमार, सचिन कुमार, चौधरी अजय कुमार आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नकुड़ पुलिस ने मा0 न्यायालय के आदेशानुसार जेल मे निरूद्ध अभियुक्त को पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लेकर घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस किया बरामद